प्रदेश में 286 नए मामले, 7 की मौत,1083 हुए स्वस्थ

शिमला। प्रदेश में कोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बीते दिन प्रदेश में 286 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बिलासपुर से सात, चंबा से 13, हमीरपुर से आठ, कांगड़ा से 80, कुल्लू से 29, मंडी से 41, शिमला से 54, सिरमौर से 22, सोलन से 33 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 52213 मामलों में 5387 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।

बीते दिन प्रदेश में 7 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई जिसमें चंबा से एक कांगड़ा से एक बिलासपुर से एक मंडी से एक शिमला से दो हमीरपुर से एक मौत दर्ज की गई है इस प्रकार प्रदेश में कुल 863 मौतें दर्ज की गई है

इसी तरह प्रदेश में 1083 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें कांगड़ा से 242, बिलासपुर से 80, चंबा से 31, हमीरपुर से 38, मंडी से 405, शिमला से 122, सिरमौर से 32, सोलन से 40 और ऊना से 40 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 45915 लोग स्वस्थ हुए हैं। 36 लोग राज्य के बाहर से संबंधित हैं।

इस प्रकार राजधानी शिमला में 54 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें शांकली से 4, न्यू शिमला से चार, राम बाजार से दो, हीरा नगर से दो, शोघी से 2, भट्टाकुफर से चार, लक्कड़ बाजार से दो, धोबीघाट से 2, आईजीएमसी शिमला से 4, रामपुर से 10, रोहडू से 4, कुमार सेन से चार और नेरवा 2 मामले सामने आए हैं। इस प्रकार कुल 54 लोग करो ना संक्रमित पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *