शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन प्रदेश में 242 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बिलासपुर से 10, चंबा से आठ, हमीरपुर से 41, कांगड़ा से 54, किन्नौर से 5, कुल्लू से एक, लाहौल स्पीति से दो, मंडी से 18, राजधानी शिमला से 42, सिरमौर से दो, सोलन से 56 और ऊना से 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में कुल 54680 मामलों में 3680 मामले दर्ज किए गए हैं।
प्रदेश में आज दो लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई। जिसमें कांगड़ा से एक और हमीरपुर से एक व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गवाई। प्रदेश में अब तक 909 मामले दर्ज किए गए हैं।
बीते दिन प्रदेश में 394 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 16, चंबा से 27, हमीरपुर से 39, कांगड़ा से 91, किन्नौर से 17, कुल्लू से 24, लाहौल स्पीति से चार, राजधानी शिमला से 78, सिरमौर से आठ, सोलन से 76 और ऊना से 14 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 50044 लोग स्वस्थ हुए हैं हालांकि 35 लोग प्रदेश के बाहर से संबंधित है।