शिमला। 2 जनवरी से देश भर में होने वाले कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए हिमाचल प्रदेश के तीन स्थान भी चयनित किए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि शिमला के दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल, पंथाघाटी के तेंजिन अस्पताल और राजकीय माध्यमिक पाठशाला कसुम्पटी में वैक्सीन का ट्रायल होगा।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केंद्र सरकार के निर्देशानुसार इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रायल के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को बताया जाएगा कि वैक्सीन कैसे लाई जाएगी और किस-किस को पहले लगेगी और कैसे लगाई जाएगी।