नगर परिषद नालागढ़ के लिए 80.65 प्रतिशत हुआ मतदान…. 02 कोविड-19 पाॅजिटिव रोगियों ने भी किया मतदान

\"\"

सोलन। सोलन जिला की नगर परिषद नालागढ़ के 08 वार्डों के लिए आज कुल 80.65 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी।
केसी चमन ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नम्बर 06 में 01 महिला तथा 01 पुरूष कोविड-19 पाॅजिटिव रोगी ने मतदान किया। यह मतदान कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार संपन्न करवाया गया।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के लिए आज हुए मतदान में सभी आयु वर्गों के मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
केसी चमन ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ में 08 वार्डों के लिए कुल 6760 मतदाता हैं। इनमें से कुल 5452 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नगर परिषद नालागढ़ के लिए आज हुए मतदान में 2733 पुरूषों तथा 2717 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
केसी चमन ने कहा कि नालागढ़ के वार्ड नम्बर 01 में कुल 689 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 345 महिलाआंे तथा 344 पुरूषों ने मतदान किया। इस वार्ड में मतदान का कुल प्रतिशत 79.93 प्रतिशत रहा।
नालागढ़ नगर परिषद के वार्ड नम्बर 02 में कुल 664 मत पड़े। यहां 334 पुरूषों तथा 330 महिलाओं ने मतदान किया। मतदान प्रतिशत 79.62 प्रतिशत रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नम्बर 03 में कुल 82.21 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 929 मत पड़े। इस वार्ड में 469 पुरूषांे तथा 460 महिलाआंे ने मतदान किया। वार्ड नम्बर 04 में 288 महिलाओं तथा 285 पुरूषों सहित कुल 573 व्यक्तियों ने मतदान किया। इस वार्ड में मतदान का कुल प्रतिशत 87.48 प्रतिशत रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नम्बर 05 में कुल 603 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां मत प्रतिशत कुल 83.63 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में 308 पुरूषों तथा 295 महिलाओं ने मतदान किया।
वार्ड 06 में 290 महिलाओं तथा 271 पुरूषों ने मतदान किया। इनमें 01 कोविड-19 पाॅजिटिव महिला तथा 01 कोविड-19 पाॅजिटिव पुरूष भी सम्मिलत है। इस वार्ड में कुल 561 व्यक्तियों ने मतदान किया। मतदान का कुल प्रतिशत 72.29 प्रतिशत रहा।
केसी चमन ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नम्बर 07 में कुल 773 मत पड़े। यहां 395 पुरूषों तथा 378 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस वार्ड का कुल मत प्रतिशत 76.99 प्रतिशत रहा। वार्ड नम्बर 08 में 332 महिलाओं तथा 328 पुरूषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल 660 मत पड़े। वार्ड नम्बर 08 में कुल मत प्रतिशत 84.83 प्रतिशत रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *