शिमला। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि विकास खंड नारकंडा की किरटी व जरोल पंचायत तथा विकास खंड ठियोग की संधू पंचायत में किए गए विभाजन, पुनर्गठन एवं अन्य फेरबदल इत्यादि के संबंध में सुझाव व आपत्तियां आमंत्रित की गई है।
उन्होंने बताया कि संबंधित ग्राम सभा सदस्य सुझाव व आपत्तियों को 7 दिन की अवधि के भीतर उपायुक्त जिला शिमला कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अवधि के उपरांत कोई भी आक्षेप व सुझाव को प्राप्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त विकास खंडों की पंचायतों के पुनर्गठन का पूरा ब्यौरा संबंधित पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों तथा ग्राम पंचायतों के सूचना पट्ट पर चस्पान किया गया है।