मंडी। मंडी जिलावासियों के लिए एक अच्छी खबर है। वन विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका में मृत मिले पक्षियों के जो सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब भेजे थे, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। डीएफओ मंडी एस.एस.कश्यप ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें, मंडी जिला के सन्यारड़ी में बीते शुक्रवार को 12 कौवे मृत मिले थे। वन विभाग ने पशु पालन विभाग की मदद से उनके सैंपल लेकर जालंधर की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी (आरडीडीएल) में टेस्ट के लिए भेजे थे। एस.एस.कश्यप बताया कि विभाग ने जो नमूने जांच के लिए भेजे थे लैब से उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
पक्षियों की असामान्य मृत्यु पर टोल फ्री नंबर 1077 पर करें सूचित
उन्होंने सभी नगारिकों से आग्रह किया कि अगर कहीं पक्षियों की असामान्य मृत्यु हो तो तत्काल वन विभाग या नजदीकी पशु चिकित्सालय अथवा जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 पर इसकी सूचना दें।