पिछले 24 घंटो में दो की मौत,37 नए मामले जिनमे 13 शिक्षक

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। कांगड़ा में 64 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। ऊना जिले के गगरेट में 102 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं प्रदेश में 13 और शिक्षकों समेत 37 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंडी जिले में 15, कांगड़ा चार ,शिमला सात, ऊना चार, बिलासपुर पांच, सोलन और चंबा जिले में एक-एक नया मामला आया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 58142 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 505 हो गए हैं।

अब तक 56647 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 978 की मौत हुई है। उधर, प्रदेश में शुक्रवार को 5992 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 1947 को ही टीका लगाया जा सका। जिला मंडी में शुक्रवार को 13 शिक्षकों समेत 15 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सुंदरनगर के घेरा तलेली से पांच, चाय का डोहरा से तीन, चवाड़ी स्कूल से दो, पब्लिक स्कूल घांघणू, बटवाड़ा स्कूल सुंदरनगर और पधर स्कूल कुफरी से एक-एक शिक्षक पॉजिटिव पाया गया है। अन्य संक्रमित लोग मकरेरी करसोग, लूणापानी भंगरोटू से हैं।

कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण में उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने शुक्रवार को स्वयं आगे आकर कोरोना टीका लगवाया। उन्होंने विजय स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली।उपायुक्त ने कोरोना के खिलाफ जंग में जनता से मिल रहे सहयोग पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ा है। कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में करीब 11 हजार कर्मियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है।

इस मौके सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, एसडीएम पधर शिव मोहन सैनी, एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज सहित अन्य राजस्व अधिकारियों ने भी शुक्रवार को अपने-अपने उपमंडल में कोरोना टीकाकरण केंद्रों में कोरोना रोधी टीका लगवाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *