कैलांग में 17,18,19 फरवरी तक एकल खिड़की की सुविधा प्रदान कर प्रशासन ने पर्यटन को ‘होम स्टे’ योजना से जोड़ने का भी अभियान चलेगा है। इसमें जनता की भागीदारी उत्साहजनक है। इसी बीच 19 फ़रवरी को हिमाचल सरकार में मुख्य सचिव अनिल खाची भी अपने दो दिवसीय दौरे पर लाहौल पहुचेंगे।
उपायुक्त लाहौल- स्पीति पंकज राय ने बताया कि मुख्य सचिव इस दौरान ‘ स्नो फ़ेस्टिवल’ के अनूठे प्रयास की भी झलक देखेंगे।’फ़ेस्टिवल ऑफ फ़ेस्टिवलस’ के अन्तर्गत जिला लाहौल-स्पीति में कई तरह के सांस्कृतिक एवं पारंपरिक आयोजनों का सिलसिला का क्रम जारी है ।
राय ने बताया कि अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से पर्यटन की अपार सम्भावनाऐं बनी हैं, लाहौल घाटी में करीब 3 हज़ार पर्यटकों के ठहरने की क्षमता है, आज स्नो फेस्टिवल का हिस्सा बनाते हुए होम स्टे रजिस्ट्रेशन के लिये सिंगल विंडो के तहत एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं जो कि तीसरे दिन 19 फ़रवरी को भी जारी रहेगा। स्नो फेस्टिवल मनाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि विंटर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए और घाटी की समृद्ध संस्कृति को भारत व विश्व मानचित्र पर लाये, इसी के तहत तहत होमस्टे रजिस्ट्रेशन करवाकर लोगो को लाभ पहुँचे। उन्होंने बताया कि मार्च महीने में होमस्टे योजना पर विशेषज्ञ बुलाकर कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।
राय ने बताया कि ‘स्नो फ़ेस्टिवल’ लाहौल के पर्यटन के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है।
राय ने कहा कि मुख्य सचिव अपने दौरे में यहाँ पर्यटन क्षेत्र में हो रहे कार्यों का अवलोकन करेंगे तथा अधिकारीयों का मार्गदर्शन भी करेंगे।
अनिल खाची इस दौरान सिस्सु, गोंदला किला जीर्णोद्धार, तांदी घाट निर्माण आदि प्रस्तावित महत्वपूर्ण कार्यों का भी जायज़ा लेंगे। 20 फ़रवरी को मुख्य सचिव खंगसर गाँव में होने वाले ‘स्नो फ़ेस्टिवल’ में मुख्यातिथि के रूप में भी शिरकत करेंगे। 19 फ़रवरी की शाम को उनके सम्मान में एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।