शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के एडीसी (रक्षा) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, उनके सचिव राकेश कंवर और एडीसी पुलिस समेत पूरा निजी स्टाफ आइसोलेट हो गया है। फिलहाल, सभी को कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग व राज्यपाल की देखरेख के लिए तैनात मेडिकल टीम नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर लक्षण मिलते हैं तो कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। वायु सेना के स्वाड्रन लीडर कुमार गौरव रक्षा मंत्रालय की ओर से राज्यपाल के एडीसी के तौर पर तैनात हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को लक्षण दिखने के बाद उनका कोरोना सैंपल लिया गया। देर रात उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व उनका स्टाफ आइसोलेट हो गया। एडीसी के पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल अगले कुछ दिन के लिए किसी से नहीं मिलेंगे। राज्यपाल के सचिव, एडीसी पुलिस और निजी स्टाफ भी अगले आदेश तक आइसोलेट हो गया है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल व उनके निजी स्टाफ के कुछ लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोेर्ट देर रात तक आने की संभावना है। अगर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो पूरे राजभवन के सभी स्टाफ के टेस्ट भी कराए जा सकते हैं।