अर्की पुलिस की गिरफ्त में टायर चोरी गिरोह

\"\"
सोलन। अर्की पुलिस द्वारा बिलासपुर, नमहोल, अर्की, दाड़लाघाट में टायर चोरी की वारदातें करने वाले गिरोह को गिरफ्त में लिया है। जिससे अर्की पुलिस की कार्य शैली की भूरी-भूरी प्रशंसा हो रहा हैं। वहीं क्षेत्र के वाहन चालकों ने संतोष की सांस भी ली हैं। डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि अर्की पुलिस स्टेशन में भी एक मामला दर्ज था। जिसके चलते चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने व चोरों को पकडऩे के लिए सब-डिवीजन स्तर पर एक टीम गठित की गई। जिसमें एसआई प्यार सिंह, एएसआई रमेश ठाकुर, एचसी परमेश व परसराम को डाला गया। इसी दौरान उन्हें एक वाहन का सुराग मिला जो नमहोल में टायर चोरी के दौरान चोरी वाली जगह के आस पास देखी गई थी। पुलिस टीम ने उसी वाहन को आधार बना कर जांच शुरू कर दी। जांच करते समय पता चला कि वह गाड़ी रामपुर की है। पुलिस टीम ने जब रामपुर जाकर गाड़ी के मालिक से पूछताछ की तो पता चला कि उस गाड़ी को गणेश चलाता हैं।
गाड़ी मालिक से गणेश का नंबर लेकर उसे ट्रैक पर लगाया गया जिस पर गाड़ी की लोकेशन लुहरी के नजदीक सैंज के पास की मिली पुलिस टीम ने तुरंत सैंज में दबिश दी तो गाड़ी नंबर एचपी-95-0783 में गणेश के साथ तीन बालिग और दो बालिग लोगों के साथ दो टायर पाए गए। डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गणेश ने बताया कि वह पहले अंबुजा कंपनी में ट्रक चलाता था इस कारण उसे क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी थी। इसलिए अपने दो साथी मंगल, कर्ण के साथ मिलकर वह आसानी से टायर चोरी करता था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने टायर पंजाब के खन्ना में बेचे हैं। गणेश की निशानदेही पर पुलिस टीम ने खन्ना के बुग्गा कलां से बारह टायर व कुछ लोहे के रिम बरामद किए । डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि अभी जांच जारी है तथा आगे और भी गिरफ्तारियां व टायरों की बरामदगी हो सकती हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *