मनाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा बैठेंगे। लाहौल-स्पीति के सिस्सू में होने वाली जनसभा के दौरान पीएम का संबोधन सुनने वालों के लिए मंच से करीब 15 मीटर दूर कुर्सियां लगाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को सिस्सू में पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। पीएम तीन अक्तूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने आ रहे हैं। सीएम ने सिस्सू झील के पास जनसभा स्थल का भी निरीक्षण किया। सीएम ने कहा कि अटल टनल के उद्घाटन के बाद देश की सामरिक शक्ति कई गुना बढ़ जाएगी। लाहौल-स्पीति में कृषि बागवानी और पर्यटन क्षेत्र में क्रांति आएगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर साउथ और नॉर्थ पोर्टल में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। साउथ पोर्टल में अटल टनल का उद्घाटन करने के बाद पीएम सिस्सू में 200 लोगों को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री टनल के नॉर्थ पोर्टल में एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसमें जनजातीय इलाके की पुरातन संस्कृति से जुड़ी चीजें प्रदर्शित की जाएंगी। नॉर्थ पोर्टल में मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा प्रधानमंत्री को लाहौल के पारंपरिक परिधान के साथ एक थंका पेंटिंग भेंट करेंगे। नॉर्थ पोर्टल में प्रधानमंत्री का जनजातीय अंदाज में स्वागत किया जाएगा। मारकंडा ने कहा कि लाहौल-स्पीति के लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को बेताब हैं। सीएम के साथ मुख्य सचिव अनिल खाची, डीजीपी संजय कुंडू और पर्यटन सचिव देवेश कुमार भी मौजूद रहे।