हिमाचल प्रदेश में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत, 239 नए मामले


शिमला। हिमाचल प्रदेश में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कुल्लू जिले के कटराईं धोबी की 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला की 19 सितंबर को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 20 सितंबर को उसे कुल्लू से रेफर कर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था और वह मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थी। वहीं, कुल्लू जिले में कोरोना से 10वीं मौत हो गई है। एसडीएम मनाली के कोरोना संक्रमित पिता ने चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। वहीं, शिमला के कोटखाई में एक 53 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति को मंगलवार देर रात गंभीर हालत में कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को दो-चार दिन से खांसी और बुखार था। जब उसे सांस लेने में ज्यादा दिक्कत हुई तो उसे कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मृतक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके बाद मृत व्यक्ति के परिजनों के भी टेस्ट लिए गए। इनमें से दो सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईजीएमसी शिमला में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। घणाहट्टी के 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग और नाहन के 62 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 239 मामले आए हैं। सोलन जिले में 30, ऊना 24, कुल्लू 43, कांगड़ा 33, मंडी 42, बिलासपुर 18, चंबा 17, शिमला 24, लाहौल-स्पीति 3 और हमीरपुर में 5 पॉजिटिव मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 14976 पहुंच गया है। राज्य में 3400 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में अब तक 11370 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुधवार को 399 और मरीज ठीक हो गए। 181 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कुल्लू में दो दर्जन से अधिक पुलिस और अन्य कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें पीएम मोदी के दौरे में ड्यूटी पर जाना था। शिमला जिले में पंथाघाटी, जाखू, मड़ावग, खलीनी, कैथू, लोअर बाजार, कुफरी, मतियाना, जुब्बल-कोटखाई, कुमारसैन, रोहड़ू, मंडी और बिलासपुर से नए मामले आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *