शिमला। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई एक दलित युवती के साथ बलात्कार की घटना को लेकर पूरे देश में रोष की लहर है। शिमला में जिला कांग्रेस कमेटी ने घटना के विरोध में सीटीओ चौक से रिज महात्मा गांधी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च किया और युवती के लिए न्याय की मांग की। युवती के साथ हुई घटना के लिए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया।
शिमला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित समाज की एक युवती के साथ जो जघन्य अपराध हुआ है उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है।घटना के बाद युवती का रात के अंधेरे में पुलिस के पहरे में दाह संस्कार किया गया जबकि उसके परिजनों को ना तो युवती से मिलने दिया और ना ही उसके परिवार को शव सौंपा गया। परिवार की अनुमति के बिना ही पुलिस ने सबूतों को मिटाने के लिए युवती का रात में ही दाह संस्कार किया गया।कांग्रेस पार्टी ने मामले को लेकर जांच की मांग की है और दोषी अधिकारियों को भी बर्खास्त करने की मांग की है।घटना को लेकर पूरे देश के लोगों में भारी रोष है।