हिमाचल प्रदेश में छह कोरोना संक्रमितों की मौत,196 नए मामले

\"\"
शिमला। प्रदेश में शुक्रवार को छह और कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। डीसीएचसी धर्मशाला में ऊना हरोली से रेफर की गई 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। वहीं शिमला के आईजीएमसी में 15 से 27 सितंबर तक भर्ती रहे टांडा के 59 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की भी मौत हो गई है। संक्रमित ने शुक्रवार को टांडा में दम तोड़ा। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। मृतकों में एक लोअर टूटू निवासी एचपीयू के डिप्टी रजिस्ट्रार थे। मरीज की मौत के बाद उनका शुक्रवार को ही दाह संस्कार कर दिया गया। मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी तथा इसके अलावा शुगर की भी बीमारी थी। बताया जा रहा है कि अस्वस्थ होने के चलते 10 दिन से भी अधिक समय से वह छुट्टी पर चल रहे थे। वहीं सोलन के एमएमयू से आईजीएमसी रेफर कोरोना संक्रमित 61 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई है। सोलन के एमएमयू में चौपाल के माटल की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला और सोलन के 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उधर, प्रदेश में शुक्रवार को 198 नए मामले आए हैं। हमीरपुर 15, सिरमौर 15, बिलासपुर 16, चंबा 19, शिमला 15, सोलन 29, ऊना नौ, मंडी 35 और कांगड़ा में 29 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। मंडी में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी कोरोना टेस्ट करवाया, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह मनाली रवाना हो गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15454 पहुंच गया है। राज्य में करीब 3256 सक्रिय मामले हैं। अब तक 11976 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को 388 और मरीज ठीक हो गए। 197 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, नगर निगम के दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद निगम कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने स्वास्थ्य शाखा और अतिरिक्त आयुक्त के निजी सचिव कार्यालय को सील कर दिया है। स्वास्थ्य शाखा के सील होने से अब लोगों को सोमवार तक जन्म और मृत्यु संबंधी प्रमाणपत्र भी नहीं मिल पाएंगे। निगम प्रशासन के अनुसार अतिरिक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज के निजी सचिव कोरोना पॉजीटिव पाए हैं। इनके संपर्क में आए अतिरिक्त आयुक्त के चालक और दो अन्य कर्मचारियों को होम क्वारंटीन कर दिया है। हालांकि राहत यह है कि इन कर्मियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य शाखा में भी एक क्लर्क के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शाखा को बंद कर यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया है। शनिवार को भी शाखा का कामकाज ठप रहेगा। सोमवार को टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही बाकी कर्मचारियों को काम पर आने की अनुमति दी जाएगी। निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतन चौहान ने कहा कि दो कर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर साथी कर्मचारियों को क्वारंटीन किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव मामले हैं। यहां एक्टिव मामलों की संख्या 506 है। कांगड़ा में 439 और शिमला में 395 मामले हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने मंडी में सैंपल लेने की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ मुहैया करवाया गया है। हिमाचल में डेथ रेट 1.3 है। कांगड़ा में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि सरकार ने मंडी जिले पर फोकस किया है। यहां मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

About The Author

  • admin

    Related Posts

    एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन

    शिमला। एसजेवीएन ‘उत्‍कृष्‍ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…

    राज्यपाल ने उत्तराखंड और झारखंड के नागरिकों को किया सम्मानित

    शिमला। हिमाचल प्रदेश में निवास करने वाले उत्तराखंड और झारखंड राज्यों के नागरिकों के लिए राजभवन में ‘मिलन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हाल ही में आयोजित इन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *