भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 3 हजार पार हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हुई है.
भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 74,281 हो गई है, जिनमें 47,480 सक्रिय हैं जबकि 24,386 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 2415 लोगों की मौत हो चुकी है.
हिमाचल में भी बढ़ रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
हिमाचल में मंगलवार काे एक डॉक्टर समेत 7 नए कोरोना पाॅजिटिव मामले आए हैं. जिला कांगड़ा में 5 और हमीरपुर में दाे लाेग काेराेना पाॅजिटिव आए हैं. संक्रमित पाया गया डॉक्टर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में कार्यरत है.
हिमाचल प्रदेश में अब तक 12219 लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 66 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.जबकि 24 लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं.