शिमला के कनहाल गांव की बेटी शिवानी राठौर के सिर पर सजा मिस कनाडा साउथ एशिया का ताज

शिमला। शिमला के नेरवा के गांव कनहाल की रहने वाली शिवानी राठौर ने मिस्टर एंड मिस कनाड़ा साउथ एशिया सौंदर्य का ख़िताब जीतकर हिमाचल का परचम विदेश में भी लहरा दिया है। शिवानी राठौर शो की क्वीन भी चुनी गई।इस सौंदर्य प्रतियोगिता में कनाडा के मॉन्ट्रियल, ओटावा, ब्रैम्पटन आदि शहरों से प्रतियोगी शामिल हुए थे। भारत मूल के अलावा मोरक्को, अफगानिस्तान, अर्मेनिया, फ्रांस और श्रीलंका के लोगों भी इसमें भाग लेते हैं।

शिवानी ने ख़िताब जीतने पर कहा कि यह उनके लिए बहुत अच्छा अनुभव था क्योंकि उन्होंने इसमें हिमाचल की पारंपरिक संस्कृति को दिखाने वाली “पहाड़ी टोपी” को पहना। “मुझे पहाड़ी होने पर गर्व महसूस हो रहा है। यह मेरे लिए बहुत ही मजेदार इवेंट था,वहीं प्रतियोगिता के 4 राउंड में जज प्रतिभागियों के सभी पहलुओं की बारीकी से परख कर मूल्यांकन करते है। शिवानी के पिता अमर सिंह राठौर व माता रक्षा राठौर ने बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *