पिछले 24 घंटों में हिमाचल में कोरोना से 6 लोगों की मौत

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। बिलासपुर जिले की 37 वर्षीय महिला, जिला कांगड़ा के 50 वर्षीय पुरुष, जिला शिमला के 45 वर्षीय पुरुष व 45 वर्षीय महिला, जिला मंडी के 60 वर्षीय पुरुष और जिला चंबा की 58 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ा है। उधर, प्रदेश में मंगलवार को  288 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।प्रदेश में 60 साल से कम उम्र के लोगों की मौत होने के बाद सरकार ने अलर्ट किया है। वहीं, प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2705 पहुंच गया है। बिलासपुर जिले में 233, चंबा 604, हमीरपुर 250, कांगड़ा 498, किन्नौर 28, कुल्लू 137, लाहौल-स्पीति 59, मंडी 511, शिमला 296, सिरमौर 22, सोलन 30 और ऊना में 27 सक्रिय मामले हैं।

वहीं, प्रदेश में 18 साल से कम आयु के युवा कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना से मौजूदा समय में 18 साल से कम आयु के 433 मरीज हैं। चंबा जिले में 10 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। कोराना के साथ-साथ ये और बीमारियों से भी पीड़ित हैं।नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की ओर से जारी आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। चंबा जिले में 147 मरीज 18 साल से कम उम्र, कांगड़ा में 12, किन्नौर में 9, कुल्लू में 33, लाहौल स्पीति में 9, मंडी में   67, शिमला में 52, सिरमौर में तीन, सोलन में 5 और ऊना में 6 ऐसे मरीज हैं, जिनकी आयु 18 साल से कम है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *