हमीरपुर । जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 5 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों और मेडिकल कालेज हमीरपुर में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 59 सैंपल लिए गए, जिनमें से 5 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पॉजीटिव पाए गए लोगों में हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 8 के तीन लोग 57 वर्षीय व्यक्ति, 46 वर्षीय महिला और 18 वर्षीय युवक शामिल है। इनके अलावा सलासी में कार्यरत 30 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 शिवनगर की 43 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव पाई गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए अभी तक कुल मिलाकर 2775 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 162 पॉजीटिव पाए गए हैं।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…