शिमला। राजधानी से लगते क्षेत्र में पुलिस ने मैहली-जुन्गा सड़क पर दो युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। दोनों युवक एक गाड़ी में सवार थे। युवकों के पास से चार ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।पुलिस की एक टीम रात के समय मैहली-जुन्गा रोड पर गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने चैली के पास एक पिकअप नंबर एचपी 63-8914 को सड़क पर देखा। बताया जा रहा है गाड़ी की लाइट पुलिस के वहां से गुजरते ही बंद कर दी गई।इससे पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने पिकअप में देखा तो उसमें दो युवक बैठे हुए थे। पुलिस ने गाड़ी में सवार युवकों से इसके दस्तावेज मांगे, लेकिन वे गाड़ी के दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस ने पिकअप की चेकिंग की तो उसके डैशबोर्ड से 4 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने दोनों युवकों को तत्काल हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों युवकों से की पूछताछ की है। आरोपी की पहचान टुटू के अंकित कुमार और शिवनगर पंथाघाटी के रवि शर्मा के तौर पर हुई है।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि आखिर ये लोग चिट्टा कहां से लाए थे और इसे किसको सप्लाई किया जाना था।एसपी मोहित चावला ने कहा है कि पुलिस ने गाड़ी में सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।