शिमला। हिमाचल में वीरवार को कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो मौतें शिमला में हुईं। चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में एक-एक मरीज की इस संक्रमण से मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज में कांगड़ा जिले के मलखर पालमपुर के 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, आईजीएमसी अस्पताल शिमला में कोरोना संक्रमण के दो मरीजों की मौत हो गई। इनमें से एक मरीज मंडी की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला थी और दूसरा मरीज शिमला के नेरवा के 38 वर्षीय युवक था। इस बीच, कुल्लू जिले में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। साथ ही बुधवार रात चंबा के पांगी-किलाड़ के 83 वर्षीय की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 279 लोगों की मौत हो चुकी है।
वीरवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 223 नए केस सामने आए हैं। शिमला जिले में सबसे अधिक 44 पाॅजिटिव केस आए हैं। कुल्लू और मंडी जिलों में 38-38, बिलासपुर व हमीरपुर में 18-18, सोलन में 16, सिरमौर और चंबा जिलों में 13-13, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और ऊना जिलों में 8-8 और किन्नौर जिले में एक मामला कोरोना पाजिटिव आया है। राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 19844 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 16914 मरीज ठीक हो चुके हैं और वीरवार को 231 मरीज ठीक हुए हैं। अब राज्य में कोरोना संक्रमण के 2623 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में वीरवार को कोरोनावायरस का रिकवरी रेट 85.23 प्रतिशत रहा है।