आश्रय शर्मा बोले प्रदेश सरकार के पांच विकास कार्य बताओ और इनाम ले जाओ

\"\"

मंडी। हिमाचल सरकार के पांच विकास कार्य बताओ और नकद इनाम ले जाओ। सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल पर तंज कसते हुए यह ऑफर दी है कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व में मंडी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा (Ashray Sharma) ने। आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार (State Govt) के तीन वर्षों में सिर्फ हवा-हवाई बातें ही हुई हैं जबकि धरातल पर एक भी काम नहीं हुआ है। क्लस्टर यूनिवर्सिटी, मेडिकल यूनिवर्सिटी, 24 घंटे पानी की स्कीम, संस्कृति सदन, ब्यास नदी पर पुल और अन्य विकास कार्य पूर्व में रही कांग्रेस सरकार (Congress Govt) के समय में हुए हैं।

जो काम अधूरे थे उनके आज बीजेपी नेता (BJP Leaders) फीता काटकर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों के कार्यकाल में सरकार एक भी विकास का काम नहीं करवा पाई है। आश्रय ने खुली ऑफर देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति इन्हें सरकार के पांच विकास कार्य बता देगा वह उसे अपनी तरफ से दो हजार का नकद इनाम देंगे।आश्रय शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिला और सदर क्षेत्र की जनता ने भी उसमें अपनी भागीदारी निभाई, लेकिन आज सदर क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव किया जा रहा है। सदर क्षेत्र के विकास के लिए जो पैसा आ रहा है उसे डायवर्ट करके सराज भेजा जा रहा है।

कोटली कॉलेज के निर्माण के लिए जो पैसा आया था उसे सराज में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, सदर और जोगिंद्रनगर क्षेत्रों के बीच बहने वाली ब्यास नदी पर लगने वाले 191 मेगावॉट के हाईड्रो पॉवर प्रोजेक्ट को भी सांसद महोदय केंद्र की ऐजेंसी को देने की वकालत कर रहे हैं। इन्होंने मांग उठाई है कि इस प्रोजेक्ट को राज्य सरकार खुद बनाए और लोगों को रोजगार मुहैया करवाए।

About The Author

  • admin

    Related Posts

    एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन

    शिमला। एसजेवीएन ‘उत्‍कृष्‍ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…

    राज्यपाल ने उत्तराखंड और झारखंड के नागरिकों को किया सम्मानित

    शिमला। हिमाचल प्रदेश में निवास करने वाले उत्तराखंड और झारखंड राज्यों के नागरिकों के लिए राजभवन में ‘मिलन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हाल ही में आयोजित इन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *