करसोग में अगले सप्ताह जनता को समर्पित होगा बाईपास, बाजार में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

\"\"

करसोग।  करसोग बाजार में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को अब जल्द ही निजात मिलने वाली है। यहां जोहड़ में स्थित बाल विकास अधिकारी कार्यालय के समीप से बरल इमला पुल तक करीब 60 लाख की लागत से बाईपास का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जो अगले सप्ताह जनता को समर्पित किया जाएगा। इस महीने उद्घाटन होने से पहले शुक्रवार को स्थानीय विधायक हीरालाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाईपास का निरीक्षण किया। जनता को समर्पित किए जाने के बाद बसों सहित सभी माल वाहक वाहनों को बाजार से होकर आने जाने की अनुमति नहीं होगी। करसोग बाजार से होकर केवल छोटे वाहन ही आ जा सकेंगे। ऐसे में लोगों को बाजार में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। उपमंडल में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक दवाब की वजह से लोगों को रोजाना बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। खासकर ऑफिस टाइम में जनता को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाजार में जाम में फंसने से वाहन चालकों का भी कीमती समय बर्बाद होता है। यही नहीं इससे बाजार में कारोबार पर भी असर पड़ता है। जिसको देखते हुए जनता लंबे समय से बाईपास के निर्माण की मांग कर रही थी। जो स्थानीय विधायक के प्रयासों से पूरी हो गई है। इस तरह से अगले सप्ताह बाईपास के रूप में जनता को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सन्नी शर्मा, अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार भारद्वाज, सहायक अभियंता छवींद्र कुमार शर्मा, भाजपा अध्यक्ष कुंदन ठाकुर व पंचायत समिति अध्यक्ष भास्करानन्द शर्मा उपस्थित थे।
विधायक हीरालाल ने बताया कि बाईपास को अगले सप्ताह जनता को समर्पित किया जाएगा। इससे पूर्व अधिकारियों की टीम के साथ बाईपास का निरीक्षण किया है। इस दौरान जो कुछ कमियां पाई गई है। पीडब्ल्यूडी को इन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की मांग को देखते हुए बाईपास का निर्माण कार्य सरकार की प्राथमिकता में था। जो अब पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि उद्घाटन के बाद बसों सहित मालवाहक वाहन बाईपास होकर जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *