किन्नौर। हिमाचल का सबसे लजीज किन्नौरी सेब अब सीधे बागानों से आप तक पहुंचने वाला है। ऐसा देश में तेजी से फैल रही ड्रोन तकनीक के जरिये संभव होने वाला है। इसका ट्रायल सफल साबित हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार एक कंपनी ने हिमाचल के किन्नौर जिला के निचार में ड्रोन के माध्यम से सेब की पेटियों को दुर्गम पहाड़ी चोटियों के ऊपर से ट्रांसपोर्ट करने का सफल ट्रायल किया है। बताया जा रहा है कि 11 नवंबर को ट्रायल शुरू किया गया था और आज सेब की 25 किलो की पेटी को ड्रोन में लोड करके गणतव्य तक पहुंचाने में सफलता हासिल की गई।
ड्रोन ने सेबों से भरा बाक्स 9 किलोमीटर दूर महज 7 मिनट 31 सेकंड में पहुंचाया। ट्रायल का आयोजन स्काई एयर एंड वेग्रो कंपनी ने किया। कंपनी का दावा है कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतनी मात्रा में सेब को ड्रोन के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाया गया।
इस तकनीक से उन बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं, जिन्हें अपने बागानों से सेब को सड़क मार्ग तक पहुंचाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। निचार के कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां सड़क सुविधा उपलब्ध नहीं है और सेब की ढुलाई पैदल ही की जाती है।
उन्होंने बताया कि निचार गांव के जिस स्थान से ड्रोन ने सेब बाक्स लेकर टेकऑफ किया, वह समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जल्द ही कंपनी सेब को इस तकनीक से ढुलाई का काम करेगी और इसके लिए ट्रांसपोर्ट के शुल्क भी तय किया जाएगा।