शिमला। कोरोना वायरस के बीच नए साल में लाहुल स्पीति में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने बताया है कि जनवरी से मार्च 2021 तक इस बार लाहौल स्पीति में विंटर कार्निवाल और विंटर स्पोर्ट्स करवाया जाएगा.अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए अटल रोहतांग टनल के नार्थ पोर्टल में स्थित बीआरओ के भवन में खिलाड़ियों को ठहराया जाएगा.इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.शुक्रवार को सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मंत्री रामलाल मारकंडा ने बताया कि लाहौल में स्कींइग करवाई जाएगी.स्कींइग के लिए यहां विश्व स्तरीय स्लोप मौजूद हैं. स्विटजरलैंड की तर्ज पर लाहौल में प्रतियोगिता करवाई जाएगी.स्पीति में आईस हॉकी प्रतियोगिता करवाने पर भी विचार चल रहा है.
इसके अलावा स्नो फेस्टिवल भी होगा. उन्होंने कहा कि टनल बनने के बाद से लाहौल-स्पीति में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ी हैं.बर्फबारी को देखने लोग आ रहे हैं.सैलानियों की राहत के लिए पार्किंग और होम स्टे बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन मंथन कर रहा है.जल्द ही होम स्टे के लिए लोगों को पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिमला, मनाली में कंकरीट के पहाड़ खड़े हो गए हैं.लाहौल में ऐसा नहीं हो, टीसीपी के साथ इसको लेकर चर्चा की जा रही है।