November 21, 2024

करसोग में एचपीएमसी के ठेकेदार घरों से उठाएंगे सेब, 24 घंटों में हुआ बागवानों की समस्या का समाधान

\"\"

करसोग। करसोग में मौसम की मार झेल रहे बागवानों को सेब ढुलाई की समस्या से निजात मिल गई है। यहां एचपीएमसी के ठेकेदार घरों से सेब उठाएंगे। एसडीएम कपिल तोमर ने 24 घंटे में बागवानों की समस्या का समाधान कर ये सुविधा प्रदान की है। उपमंडल के तहत महासुधार क्षेत्र के बागवानों ने हाल ही में भारी बारिश से मुख्य सड़क मार्ग बंद होने का मामला एसडीएम के समक्ष उठाया था। जिस कारण महासुधार में एचपीएमसी के फल प्रापण केंद्र शुरू नहीं हो रहा था। जिस पर एसडीएम ने कड़ा संज्ञान लेते एचपीएमसी से बात कर बगीचों से ही छोटे वाहनों के माध्यम से सेब ढुलाई करने की व्यवस्था की है।

मुख्य सड़क बंद होने से बागवान थे परेशान:

करसोग में बरसात ने तबाही मचाई है। भारी बारिश की वजह से महासुधार क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में भूस्खलन और डंगों के गिरने की वजह से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। जिस कारण बागवानों को मंडियों तक सेब पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मामले को एसडीएम के समक्ष उठाया गया था। जिस पर एसडीएम ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी को भी सड़क मार्ग को बहाल करने के निर्देश जारी किए थे। इसके उपरांत पीडब्ल्यूडी ने हरकत में आते हुए डंगें लगाने का कार्य भी आरंभ कर दिया है। हालांकि बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू होने में अभी वक्त लग सकता है, लेकिन अभी सड़क मार्ग को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। ताकि एचपीएमसी के ठेकेदार बगीचों से ही छोटे वाहनों के माध्यम से सेब की ढुलाई कर सके। इससे अब बागवानों के सेब खराब होने से बचाया जा सकता है।

एसडीएम करसोग कपिल तोमर कपिल तोमर का कहना है कि बागवानों ने मामले को ध्यान में लाया था। जिस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एचपीएमसी के ठेकेदारों को बगीचों से ही छोटे वाहनों के माध्यम से सेब उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिससे बागवानों को सुविधा मिलेगी।

About The Author

हो सकता है आप चूक गए हों