आईजीएमसी में महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा

शिमला। हिमाचल के सबसे बढे अस्पताल आईजीएमसी में महिला की माैत के बाद तीमारदाराें ने खूब हंगामा किया। रविवार सुबह ही परिजन गेट के बाहर बैठ गए। उन्हाेंने अस्पताल प्रशासन पर आराेप लगाए कि उनके मरीज की माैत सुबह छह बजे हाे गई थी, जबकि परिजनाें काे इस बारे में नहीं बताया गया। प्रशासन ने जानबूझकर उनसे महिला की माैत की बात छुपाई।मृतक महिला का पति और बेटा जब काफी देर तक गेट के पास हंगामा करते रहे ताे लक्कड़ बाजार चाैकी से पुलिस और आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी माैके पर पहुंचे। पुलिस ने तीमारदाराें से लिखित शिकायत मांगी। मगर परिजनाें ने शिकायत देने से मना कर दिया। करीब 10 बजे परिजनाें और प्रशासन के बीच समझाैता हुआ।

उसके बाद परिजनाें काे शव साैंपा गया। इस बारे में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डाॅ. राहुल गुप्ता ने बताया कि महिला की माैत के बाद परिजनाें काे सूचित किया गया था। मगर वह नहीं मान रहे थे। ऐसे में उनके लिखित शिकायत मांगी, मगर उन्हें उससे भी इंकार कर दिया। उसके बाद उन्हें शव साैंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *