भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। देश में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के रिकॉर्ड नए मरीज सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6767 नए केस सामने आए हैं। अब देश भर में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 31 हजार पहुंच गई। साथ ही एक दिन में 147 मरीजों की मौत भी हुई, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 3867 पर पहुंच गई है।
कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 54,441 है। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हजार के पार पहुंच गई है। एक दिन की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 2,608 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते 1577 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिमाचल में भी कोरोना की बढ़ती रफ्तार
प्रदेश में अब तक कुल पॉजिटिव मामले 191 आ चुके हैं, जिनमें से 127 एक्टिव हैं और 61 को छुट्टी दे दी गई है।