प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज “मन की बात” कार्यक्रम में देवभूमि हिमाचल से संबंध रखने वाले डॉ. गौरव शर्मा द्वारा न्यूजीलैंड में संस्कृत भाषा में शपथ लेने सहित विभिन्न प्रतिभाशाली एवं शख्सियतों के प्रेरणादायक कार्यों का जिक्र किया।
हिमाचल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों व किसान वर्ग को सुदृढ़ बनाने के लिए भी सराहनीय संदेश दिए हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि आइये, प्रधानमंत्री द्वारा आज कोविड-19 से निपटने व आत्मनिर्भर भारत सहित अहम विषयों को लेकर किए गए आह्वान के अनुरूप आगे बढ़ें।