प्रदेश में 1026 नए मामले, सर्वाधिक जिला शिमला से 398 मामले, 12 की मौत, 940 हुए स्वस्थ

शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन प्रदेश में 1026 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बिलासपुर से 45, चंबा से 10, हमीरपुर से 36, कांगड़ा से 79, किन्नौर से 33, कुल्लू से 120, लाहौल-स्पीति से 17, मंडी से 161, राजधानी शिमला से 398, सिरमौर से 5, सोलन से 81 और ऊना से 41 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 40 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रदेश में 40003 लोग रोना संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रकार 8640 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।

बीते दिन प्रदेश में 12 मौतें दर्ज की गई है जिसमे राजधानी शिमला से 2,मंडी से 3, कुल्ला से 3, कांगड़ा से 2, हमीरपुर से 1 और चम्बा से 1 मामला दर्ज किया गया है सरकार प्रदेश में 625 मौतें दर्ज की गई हैं।

इसी प्रकार प्रदेश में 940 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 17, चंबा से 17, कुल्लू से 119, मंडी से 296, राजधानी शिमला से 375, सिरमौर से 14, सोलन से 89, ऊना से 13 मामले दर्ज किए गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 30693 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। इसी तरह 31 लोग राज्य से बाहर गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *