ठियोग। शिमला जिला के ठियोग में पुलिस द्वारा एक युवक की निर्मम पिटाई को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा जमकर फूटा और गुस्साए लोगों थाने के पास हंगामा करते हुए दो घंटे तक जाम लगाया। दरअसल, सोमवार देर रात DSP की कार से एक युवक की कार टकरा गई थी। इससे नाराज होकर पुलिस वालों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी थी। पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए लोगों ने MLA राकेश सिंघा सहित माकपा की स्थानीय कमेटी के सदस्यों की अगुवाई में चक्का जाम किया और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठाई।
पुलिस थाना के बाहर सुबह करीब 11 बजे माकपा नेताओं के हंगामे की जानकारी मिलने के आधे घंटे बाद अधिकारी लोगों को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे। इस पर गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी।DSP कुलविंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का पूर्ण प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने। मामले की SDM ठियोग की अगुवाई में न्यायिक जांच और दोषी लाइन हाजिर कर सस्पेंड किए जाने के आश्वासन के बाद चक्का जाम खोला गया।