धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में लम्बे समय से सेवाए दे रहे ग्रामीण विद्या उपासक संघ की राज्य कार्यकारिणी सदस्य उमेश शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि 2001 में तैनात हुए 148 ग्रामीण विद्या उपासकों को नियमित किया जाए। उन्होंने यह भी मांग उठाई कि सभी उपासकों को आचार संहिता लगने से पूर्व नियमित किया जाए। उन्होंने कहा वर्ष 2001 में तैनात ग्रामीण विद्या उपासक को सेवाएं देते हुए 15 से 20 साल का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक सरकार ने ग्रामीण विद्या उपासकों से सौतेला व्यवहार ही अपनाया है।
जिस कारण अभी भी ग्रामीण विद्या उपासक नियमितीकरण की राह ताक रहे हैं। उन्होंने कहा आने वाली कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विद्या उपासकों हित में फैसला न लिया तो मजबूरन उन्हें प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ेगा और जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।