शिमला। जिला शिमला के रोहड़ू उप मंडल के तहत गुजांदली गांव में हुए अग्निकांड में प्रभावित परिवारों के प्रति शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए, जिसके तहत 6 प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपये की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान की गई। उन्होंने अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर तुरंत मामला सरकार को सौंपने के निर्देश भी दिए ताकि प्रभावितों को और अधिक सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी प्रकार की भी सहायता पहुंचाने में कोई विलंब न किया जाए। उन्होंने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हर संभव सहायता करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।