निगम द्वारा रोके जाने पर भी निर्माण कार्य जारी

शिमला। शिमला के न्यू टूटू में 40 वर्ष पुराने मंदिरों को सरकार की बिना किसी लिखित अनुमति के ढहाए जाने और नये निर्माण किए जाने पर शिमला नगर निगम ने कड़ा संज्ञान लेकर पिछले दिनों अनाधिकृत निर्माण रोकने के लिए नोटिस जारी किए थे। अमर उजाला में भी पिछले कल प्रकाशित हुई खबर थी। लेकिन इसके बावजूद भी निर्माण कार्य को रोका नहीं जा रहा था। आज जांच के दौरान नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता ने जब मौका पर लैंटर डाले जाने की प्रक्रिया को जारी होते देखा तो उसने एक और नोटिस मौका पर कार्य कर रहे लोगों को थमा दिया और उन्हें का रोकने का आदेश दिया लेकिन वहां पर मौजूद व्यक्तियों ने काम रोके जाने से बिल्कुल इन्कार कर दिया। अब देखना यह है कि नगर निगम प्रशासन इस पर आगे क्या करता है।

ज्ञातव्य है कि यह मंदिर बिजली बोर्ड की जमीन पर बना था जिसके दो मंदिरों को स्थानीय 3-4 लोगों ने  साथ मिल कर कुछ दिन पहले ढहा दिया और लोगों के मंदिर जाने का रास्ता भी जबरन बन्द कर दिया गया जिससे श्रद्धालु मंदिर जाने से वंचित हो गए हैं जिसे मौका पर देखा जा सकता है। उक्त लोगों ने अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए किए जा रहे अवैध निर्माण के लिए लाखों रूपये जनता से इकट्ठे किए हैं जिनका कोई भी हिसाब नहीं है। 40 वर्षोे से मंदिर की लाखों की चढ़त कहां गई यह अति गंभीर विषय है जिस पर विजिलैंस जांच की जानी चाहिए। न केवल यह बल्कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में मंदिर के नाम एक एकाउंट भी दिखाने के लिए खोल रखा है किस आधार पर और कैसे यह खाता खोला गया है और कौन इसे चला रहा है यह भी देखने और जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *