नशा मुक्त भारत अभियान ” के अंतर्गत जागरूकता शिविर का सफल आयोजन

शिमला। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ( हिo प्रo ) तहसील कल्याण अधिकारी, तहसील कल्याण कार्यालय ननखड़ी द्वारा ” नशा मुक़्त भारत अभियान ” के अंतर्गत ननखड़ी तहसील की तीन पंचायतो में (करांगला, देलठ, और बड़ाच ) नशे के बारे व (COVID -19 ) कोरोना महामारी के बारे विशेष जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया इसमें मुख्य रूप से (तहसील कल्याण अधिकारी ननखड़ी श्री प्रताप श्याम जी ) ( विक्रम कुमार – पर्यवेक्षक वृत्त देलठ बाल विकास परियोजना ननखड़ी ) ( मति कमला ठाकुर – स्वास्थ्य शिक्षिका स्वास्थ्य विभाग ननखड़ी ) (डॉक्टर मोनिका राजटू जी – आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र देलठ ) (डॉक्टर सुशांत जी – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाच ) ( अनुभव खौश – संस्थापक व अध्यक्ष यंग स्टार नेचर क्लब ननखड़ी व पियर एजुकेटर नशा मुक़्त भारत अभियान तहसील ननखड़ी ) द्वारा ” नशा मुक़्त भारत अभियान “के अंतर्गत नशे के बारे, नशे के कारण, नशे के कुप्रभाव, नशे से बचने के उपाय आदि और वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना (COVID- 19) के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी इसमें विशेष रूप से डॉक्टर मोनिका राजटू , स्वास्थ्य शिक्षिका कमला ठाकुर जी, और डॉक्टर सुशांत जी ने नशे के बारे और वैश्विक महामारी कोरोना COVID-19 के बारे विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया गया और इसमें दिनेश कुमार कनिष्ठ कार्यालय सहायक तहसील कल्याण कार्यालय ननखड़ी व यंग स्टार नेचर क्लब ननखड़ी संस्था के वरिष्ठ युवा कार्यकर्ता रमन ठाकुर, अनुज ठाकुर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ में नर्मदा, सुनीता, कृष्णा, कुशाला देवी आदि की उपस्तिथि व सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक पूर्ण किये गए। पहला शिविर ग्राम पंचायत करांगला में किया गया जिसमे पंचायत प्रधान मोहन लाल ने इस जागरूकता शिविर के आयोजन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (हिo प्रo) व तहसील कल्याण अधिकारी जी का धन्यवाद किया व निवेदन भी किया की इस तरह के जागरूकता शिविर भविष्य में भी किये जाय उसके बाद देलठ और अंतिम में बढ़ाच पंचायत में किया गया इन शिविरो का आयोजन COVID -19 कोरोना महामारी के बचाव के नियमों व आदेशों का पालन करते हुए किया गया अंत में तहसील कल्याण अधिकारी प्रताप श्याम जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की ” नशा मुक़्त भारत अभियान “के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तहसील कल्याण कार्यालय ननखड़ी के माध्यम से ननखड़ी तहसील की सभी पंचायतो में नशे के बारे में जागरूक करने हेतु जागरूकता शिविर आयोजित किये जायेगे ताकि युवा पीढ़ी व नशे में संलिप्त जनता इस अभिशाप से अपने आपको व बच्चों को बचा सके और तहसील ननखड़ी नशे से पूर्ण रूप से मुक़्त हो सके! इस कार्य को सफ़लतपूर्वक पूर्ण करने के लिय तहसील ननखड़ी की सभी पंचायतो के प्रतिनिधियों, संस्थाओ महिला मंडलो, ग्रामीणों से इस अभियान में जुड़ने व सहयोग के लिए आग्रह व आवाहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *