नौवीं से बारहवीं तक 2.55 लाख विद्यार्थियों ने दी ऑनलाइन परीक्षा

\"\"
शिमला। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नौवीं से जमा दो कक्षा के करीब 2.55 लाख विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षाएं दी हैं। सात से 17 सितंबर तक सरकारी स्कूलों में जारी फर्स्ट टर्म की असेसमेंट परीक्षाएं वीरवार को समाप्त हुईं। करीब पचास हजार विद्यार्थियों को घर जाकर परीक्षा देने के लिए प्रश्नपत्र दिए गए। शुक्रवार से उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम शुरू होगा। 26 सितंबर तक सभी शिक्षकों को परिणाम तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संकट के चलते प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली बार नौवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को अभी तक करवाई गई पढ़ाई की परीक्षा ऑनलाइन ली गई। शिक्षा विभाग ने व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से पासवर्ड से लॉक प्रश्नपत्र विद्यार्थियों को भेजे। परीक्षा पूरी करने के बाद विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में वापस भेजी।
15 सितंबर तक मुख्य विषयों की परीक्षाएं पूरी हुईं। 16 और 17 सितंबर को उन विषयों की परीक्षाएं ली गईं, जिन्हें शिक्षकों ने हर घर पाठशाला अभियान के अलावा स्वयं बच्चों को पढ़ाया। 17 सितंबर तक उत्तर पुस्तिकाओं की हार्ड कॉपी भी अभिभावकों के माध्यम से एकत्र की ली गई हैं। अब इनकों जांचने का काम शुरू होगा। समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि करीब तीन लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शिक्षकों ने सफलतापूर्वक परीक्षाओं का आयोजन किया। विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी प्रशंसनीय रही। फर्स्ट टर्म परीक्षा में 28 अगस्त तक पढ़ाए सिलेबस से सवाल पूछे गए। पचास अंकों की परीक्षा ली गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *