फल मंडी में नाशपाती और सेब की दस्तक, जानिये क्या मिल रहे हैं दाम

शिमला। हिमाचल में सेब सीजन के शुरुआत में ही बागबानों को फसल के बेहतर दाम मिल रहे है। दामों में लगातार इजाफा आने से बागबानों के चेहरे खिल गए है। नाशपाती सहित सेब की अर्ली वैरायटी के दामों में फिर से बढ़ोतरी आई है। जो प्रदेश के बागबानों के लिए राहत भरी खबर है। शिमला के भट्टाकुफर फल मंडी में नाशपाती के बॉक्स 800 से 2300 रुपए तक बिका है। जिसमें बीते दिनों के मुकाबले तीन सौ रूपये तक की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। मंडी में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से नाशपाती के 100 के करीब बाक्स पहुंचे थे।

नाशपाती के दामों में इजाफा आने से बागबानों के चेहरे खिल गए है।नाशपाती के दामों में बढ़ोतरी आने के साथ ही सेब की अर्ली वैरायटी के दामों में भी बढ़ोतरी आई है। भट्टाकुफर मंडी में टाइड मैन के 39 बॉक्स आए थे। जो 700 से 1700 रुपए प्रति बाक्स के हिसाब से बिके है। शिमला की फल मंडी में अराईवल बढऩे लगा है। फल मंडी में सेब सहित नाशपाती के बॉक्स पहुच रहे है। नाशपाती के बॉक्स के अराईवल में ज्यादा बढ़ोतरी आई है। इसमें अगामी दिनों के दौरान ओर बढ़ोतरी आने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *