माहूंनाग में हैलीपेड बनने का सपना जल्द होगा पूरा, सयुंक्त निरीक्षण पर पहुंची अधिकारियों की टीम दिए ये निर्देश

करसोग। जिला मंडी में करसोग के अंतर्गत देवदार से धिरे खूबसूरत माहूंनाग क्षेत्र में हैलीपेड बनने का सपना अब पूरा होने जा रहा है। माहूंनाग देवता के नाम से पड़े इस धार्मिक पर्यटन स्थल में हैलीपेड के निर्माण के लिए एसडीएम सन्नी शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी एसके पराशर के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने सयुंक्त निरीक्षण किया और इस दौरान जल्द हैलीपेड का निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए जरुरी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर माहूंनाग मंदिर परिसर को नई राहें नई मंजिल के अंतर्गत विकसित करने के लिए भी जायजा लिया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले साल जुलाई माह में अपने करसोग क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान यहां स्थित प्रसिद्ध देव स्थल माहूंनाग को धार्मिक पर्यटन दृष्टि से विकसित करने के लिए हैलीपेड बनाए जाने की घोषणा की थी। इस मौके पर माहूंनाग में जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यलय सहित बागवानी प्रसार केंद्र खोले जाने की भी घोषणा की गई थी। इन दोनों की घोषणाओं को पहले ही पूरा किया जा चुका है। अब माहूंनाग में हैलीपेड बनाने को घोषणा को सिरे लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि माहूंनाग क्षेत्र में देवता का हर साल पांच दिवसीय प्रसिद्ध मेला भी आयोजित किया जाता है। जिसमें प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या श्रद्धालु माहूंनाग देवता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य दिनों में भी देवता के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने हैलीपेड की घोषणा कर स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है।

इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रधान एवम जिला अध्यक्ष भाजपा युवामोर्चा अमी चन्द भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि माहूंनाग में अब जल्द ही हैलीपेड का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए सयुंक्त निरीक्षण पर पहुंचे जिला पर्यटन अधिकारी ने जल्द जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि माहूंनाग मंदिर को “नई राहें नई मंजिल ” के तहत भी विकसित किया जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *