शिमला । विजिलेंस ने स्वास्थ्य निदेशक को गिरफ्तार किया है। एक ओडियो क्लिप के सामने आने के बाद विजिलेंस ने यह कार्रवाई की है। क्लिप में लेन-देन की बात की जा रही है। इस क्लिप में निदेशक की आवाज होने का दावा किया जा रहा है। विजिलेंस ने देर शाम को स्वास्थ्य निदेशक डा. अजय गुप्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। करीब चार से पांच घंटे तक पूछताछ के बाद निदेशक को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद डा. गुप्ता की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उनको आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया है। हालांकि ओडियो में आवाज किस की है, इसका पता फारेंसिक जांच के बाद ही चल पाएगा।
डा. भरत भूषण कटोच को निदेशक का कार्यभार
ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है। सरकार ने भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। राज्य सरकार ने विजिलेंस को मामले की जांच के आदेश दे दिए। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डा. भरत भूषण कटोच को सरकार ने निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। इस बारे में गुरुवार को अधिसूचना जारी की गई।