शिमला। पिछले दिनों हिमाचल में हुए भारी हिमपात के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-5 शुक्रवार को नारकंडा के पास वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया। एचआरटीसी ने भी सड़क बहाल होने के बाद बसों का संचालन नारकंडा होते हुए शुरू कर दिया, हालांकि बर्फबारी के बाद नारकंडा के आसपास कुछ रूटों पर बसों की आवाजाही अभी भी बंद है। उधर शिमला-चौपाल मार्ग भी शुक्रवार को देहा और खिड़की के पास वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया। शिमला से चौपाल की ओर शुक्रवार को 5 बसें रवाना की गई। पांच ही बसें चौपाल से शिमला भी पहुंची। चौपाल के ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ रूटों पर फिलहाल बसों की आवाजाही प्रभावित है।
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला ग्रामीण अनिल शर्मा ने बताया कि नारकंडा में नेशनल हाईवे-5 बहाल होने के बाद बसों का संचालन शुरू कर दिया है।क्षेत्रीय प्रबंधक तारादेवी विनोद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को देहा और खिड़की के पास सड़क बहाल होने के बाद चौपाल के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। हालांकि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी समस्या बरकरार है।