पालमपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात करके धर्मशाला में विधानसभा का शीतकालीन सत्र सत्र नहीं बुलाने की सलाह दी है। शांता कुमार का कहना है कि कोरोना की चुनौती से पार पाने के लिए जरूरी है कि सत्र न बुलाया जाए। सरकारी निवास ओक ओवर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्र बुलाने या नहीं बुलाने के बारे में निर्णय करने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से राय लेंगे।
अब प्रदेश के लोगों की जान की रक्षा करने के लिए सरकार को बेहद सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। इसके लिए लोगों को सहयोग करना होगा। उनका कहना है प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को औचक निरीक्षण करना चाहिए। सरकार के दूसरे मंत्रियों व भाजपा विधायकों को सलाह दी है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल पूछने और स्वस्थ हुए लोगों से नियमित तौर पर बात करें। अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनप्रतिनिधि आगे आएं।
कोविड अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरों से डॉक्टरों की मॉनिटरिंग होगी, चिकित्सक कितने मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं या नहीं। राज्य के सभी जिलों में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रेंडम कोरोना टेस्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।