कोरोना संकट के बीच 50 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही दी HAS परीक्षा

शिमला। कोरोना संकट के बीच रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में हजारों उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा दी। हालांकि आवेदन करने वाले 48,375 उम्मीदवारों में से लगभग लगभग 50 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी। कोविड-19 के बीच प्रदेशभर में स्थापित 260 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा के पहले सत्र में 51.29 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जबकि दूसरे सत्र में 48.41 प्रतिशत उम्मीदवार ही इस परीक्षा में बैठे।

एचएएस परीक्षा के सुबह के सत्र में 24,816 उम्मीदवार और दोपहर के सत्र में 23,421 उम्मीदवार बैठे। कोविड के चलते पहली बार 48 उपमंडलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा में कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवार भी बैठे। कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों की परीक्षा 5 कोविड केयर सैंटरों में आयोजित हुई। इसमें क्वारंटाइन उम्मीदवारों के अलावा प्राथमिक संपर्क वाले उम्मीदवारों की भी परीक्षा ली गई और इस तरह के परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या 5 रही। परीक्षा तमाम एहतियात और कोविड से बचाव के लिए तय गाइडलाइंस के अनुसार आयोजित हुई। लाहौल-स्पीति व किन्नौर में परीक्षा केंद्र स्थापित नहीं किए गए थे। सुबह के सत्र में परीक्षा 10 से दोपहर 12 बजे तक चली जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक चली। दोनों सत्रों की परीक्षाओं के शुरू होने से पहले और बाद में परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *