शिमला। हिमाचल में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं । शुक्रवार देर रात को सोलन जिले के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं । शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में इनकी रिपोर्ट पॉजटिव आई है। इन दो मामलों को आने के बाद प्रदेश में अब कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 30 हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को लिए गए कोविड-19 की जांच को लिए 127 सैंपलों में से 125 की रिपोर्ट नैगेटिव आई जबकि 2 मामले पॉजीटिव आए हैं । उक्त 127 सैंपलों की जांच आईजीएमसी में की गई है। 2 मामले पॉजीटिव आने के बाद प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।
पॉजीटिव दोनों मामले सोलन जिला से हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग पहले आए कोरोना पॉजीटिव मरीजों के सम्पर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं। हिमाचल में 900 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 870 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई जा चुकी है जबकि 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें से दो मरीजों को ठीक होकर घर भेज दिया गया है ।