हिमाचल में दो दिन भारी बारिश की संभावना

शिमला। सूबे में आज सुबह की शुरुआत भी अधिकतर क्षेत्रों में बारिश के साथ हुई। रात को भी बारिश का दौर जारी रहा। रातभर गरजना के साथ आसमानी बिजली चमकती रही। मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में शुक्रवार व शनिवार को दो दिन तक कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार व शनिवार को दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि शुक्रवार व शनिवार को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। शेष दिनों के दौरान अधिकांश भागों में मौसम साफ रहेगा।

बुधवार को धर्मशाला में 12 मिलीमीटर, पालमपुर में 8.5, कांगड़ा में सात व सोलन में पांच मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र केलंग में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ऊना में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार रात को जिला शिमला के रोहडू की दलगांव पंचायत में हुई ओलावृष्टि से करीब 10 हजार पेटियों का नुकसान हुआ है। पंचायत के मरडी, सुतली, टाणसा और ततरौण गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *