दोगुणी गति से हासिल करें लक्ष्यों को अधिकारीः गोविंद ठाकुर

कुल्लू । कुल्लू जिले का 24वां जनमंच मनाली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में आयोजित किया गया। जनमंच की अध्यक्षता शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। जनमंच में मनाली विधानसभा क्षेत्र की कुल 13 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इन में बुरूआ, चचोगा, गोजरा, हलाण-एक, जगतसुख, करजां, नग्गर, पल्चान, प्रीणी, रूसमू, सरसेई, सोयल तथा वशिष्ट पंचातयों के चुने हुए प्रतिनिधियों सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए जिनकी शिकायतों की सिलसिलेवार सुनवाई की गई। मौके पर लोगों अपनी समस्याओं का समाधान पाकर खुश हुए और मंत्री की प्रशंसा में खड़े होकर कई बार तालियो से अभिवादन करते नजर आएं। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं और कार्यक्रमों पर लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। मंत्री ने देवदार के पौधों का रोपण भी कॉलेज परिसर में किया।
जनमंच में कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 50 का मौके पर निपटारा किया गया जबकि शेष सात को संबंधित विभागों को तुरंत समाधान हेतु अग्रेषित किया गया। अधिकांश शिकायतें जल शक्ति, लोक निर्माण व बिजली विभागों से संबंधित थी। आयुर्वेद विभाग द्वारा 201 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की। प्री-जनमंच में 60 से अधिक शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया। जनमंच में आज 209 इंतकाल किये गए। विभिन्न 62 प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए। एचआरटीसी ने 20 ग्रीन कार्ड जारी किए। 12 लोगों को वैकसीन की दूसरी डोज जनमंच में स्थापित कांउटर में प्रदान की गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि जनमंच मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का सर्वाधिक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। जनमंच की विशेषता है कि लोग सीधे तौर पर न केवल सरकार से संवाद कर पाते हैं, बल्कि प्रश्न भी करते हैं। बेबाक अपनी बात करते हैं और अधिकारियों को भी उनके कार्य जल्द करने के लिए बाध्य कर देते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर के बीच जनमंच कार्यक्रमों के आयोजन नहीं हो पाए, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन 1100 के माध्यम से प्रदेश के लोगों की लाखों समस्याओं का समाधान समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित बनाया गया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 दुनिया के इतिहास में कोरोना जैसा खतरनाक वायरस लेकर आया जिसने समूचे विश्व की आर्थिकी को झकझोड़ कर रख दिया। हमारा देश और प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के संकट से जिस दूरदर्शिता से देश को उभारा, पूरी दूनिया उसकी तारीफ कर रही है। भारत दुनिया में सबसे अधिक कोरोना वैकसीन प्रदान करने वाला देश बन गया। कम अवधि में देश की 100 करोड़ आबादी को पहली डोज प्रदान करके प्रधानमंत्री ने इतिहास रच दिया। हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना जहां सबसे पहले शत-प्रतिशत पात्र आबादी को कोरोना वैकसीन की पहली डोज का लक्ष्य हासिल किया। अब दूसरी डोज का लक्ष्य 30 नवम्बर तक हर हालत में हासिल किया जाएगा। इसके लिये उन्होंने सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी क्षेत्रों में विकास की करोड़ों-करोड़ों की घोषणाएं की हैं। अब अधिकारियों की जिम्मेवारी है कि लक्ष्यों को निश्चित अवधि के भीतर पूरा करने के लिए दोगुणी गति के साथ निर्माण कार्यों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं का लाभ लोगों को समय पर मिलना चाहिए। प्रदेश सरकार इसी सोच के साथ आगे बढ़ रही है। अधिकारी अपने दायित्वों का इमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए आम जनमानस की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करें।
जब से वर्तमान राज्य सरकार सत्ता में आई, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पहले दिन से यह कोशिश थी कि लोगों को घर-द्वार पर लाभ प्राप्त हो। इसके लिए जनमंच आरंभ किया गया ताकि लोगों का सरकार के साथ सीधा संपर्क स्थापित हो और उनकी शिकायतों का मौके पर समाधान किया जा सके। शिक्षा ंत्री ने कहा कि मनाली विधानसभा को प्रदेश के आदर्श विधानसभा क्षेत्र के तौर पर विकसित किया गया है। यहां 98 प्रतिशत सड़क कनेक्टिविटी है और केवल दो फीसदी क्षेत्र है जहां जमीन उपलब्ध न होने अथवा वन क्लीयरेंस के कारण सड़कें नहीं बन पाई हैं। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार सालों के दौरान अनेक नई सड़कों का निर्माण किया गया। बहुत सी सड़कों को पक्का किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनाली को शिक्षा हब्ब बनाने का कार्य किया गया। बंदरोल में नवोदय स्कूल भाजपा की देन है। सेऊबाग में पॉलीटैक्निकल संस्थान तथा श्रीकोट में आईटीआई जैसे व्यावसायिक संस्थान खोले गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में जिला का शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में स्थिति निराशाजनक थी। छोटे शैडो में स्कूल खोल दिए गए। हमारी सरकार ने भव्य शिक्षण संस्थानों का निर्माण किया। उन्होंने कहा बामतट पर आठ पुल स्वीकृत करके पांच का निर्माण पूरा कर लिया है और अगले साल सभी पुलों को जनता को समर्पित कर देंगे। ये सभी पुल केन्द्र सरकार की सहायता से निर्मित किए गए हैं। सजला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिया अब इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनाली शहर तथा आस पास के अनेक गांवों के लिये 390 करोड़ की मल निकासी परियोजना तैयार करके धनराशि स्वीकृत करवाई गई। इस परियोजना के लिये पाईपें इत्यादि खरीद ली गई हैं और जल्द कार्य आरंभ होगा।
गोविंद ठाकुर के अधिकारियों से कहा कि लोगों की छोटी-छोटी शिकायतों और समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगवाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों के बहुत से काम ऑन लाईन अथवा दूरभाष व मोबाईल से किए जा सकते हैं। उन्होंने पेयजल व बिजली की समस्या से जुडे़ अनेक मामलों में मौके पर अधिकारियों को इनके तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने ‘बेटी है अनमोल’ योजना के तहत सात बेटियों को प्रत्येक को 12 हजार रूपये की एफडी प्रदान की। मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत तीन बेटियों के अभिभावकों को 31000 रुपये की प्रत्येक को राशि प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *