नए खुले बीडीओ ऑफिस में पंचायत सचिवों की पहली कार्यकारिणी गठित, जिला परिषद कैडर से पंचायतराज विभाग में विलय की रखी मांग

करसोग। करसोग उपमंडल में नए खुले बीडीओ ऑफिस चुराग में पंचायत सचिवों की पहली कार्यकारिणी गठित की गई। यहां रविवार को पंचायत सचिव खेमराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सर्वसम्मति से नए पंचायत सचिव संघ का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मेघसिंह, उपाध्यक्ष नीमाराम, मुख्य सचिव सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रेस सचिव खेमराज, संगठन सचिव श्यामलाल, सह संगठन सचिव भीम सिंह, सलाहकार हेमराज, सदस्य खेमराज, तेजराम, ऐमन्त कुमार व मीना देवी को बनाया गया। पंचायत सचिवों की कार्यकारिणी के गठन के बाद पहली बैठक हुई। जिसमें पंचायत सचिवों ने जिला परिषद कैडर में न रखे जाने पर चर्चा की। इस दौरान ये भी मांग रखी गई कि पंचायत सचिवों को जिला परिषद कैडर से बाहर कर पंचायतीराज विभाग में मिलाया जाए। इसके अतिरिक्त पंचायत सचिवों ने बीडीओ ऑफिस से सैलरी जारी न कर ट्रेजरी से दिए जाने का भी सरकार से आग्रह किया। इन दोनों ही मुख्य मांगों को लेकर जल्द ही नव गठित कार्यकारिणी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री से भी मिलेगी। ताकि लंबे समय से चली आ रही पंचायत सचिवों की मांग पूरी हो सके। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसी साल जुलाई माह में अपने दो दिवसीय करसोग दौरे के दौरान चुराग में नया विकासखंड खोले जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद नए बीडीओ ऑफ़िस खोले जाने की अधिसूचना भी जारी की गई थी। अब नए बीडीओ ऑफिस में कार्य शुरू हो गया है। नव गठित पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष मेघ सिंह ने बताया कि नई बीडीओ ऑफिस चुराग में पंचायत सचिवों की नई कार्यकारिणी गठित की गई है। इसके बाद कार्यकारिणी की पहली बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें पंचायत सचिवों की लंबे समय से चली आ रही दो प्रमुख मांगों को लेकर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *