करसोग में आयोजित हुई राजीव गांधी पंचायती राज की बैठक, उठी संगठन से जुड़े व्यक्ति को टिकट देने की मांग

करसोग। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों में हलचल तेज हो गई है। यहां सोमवार करसोग के चारकुफरी में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की एक अहम बैठक हुई। ब्लाक अध्यक्ष दीपराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई मीटिंग में करसोग विधानसभा क्षेत्र से संगठन से जुड़े व्यक्ति को टिकट देने की मांग उठी। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में उपमंडल में सभी राजनीतिक संगठनों में बैठकों का दौर ने भी गति पकड़ ली है। इसी कड़ी में हुई ब्लॉक राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की बैठक में विधानसभा टिकट को लेकर चर्चा हुई। जिसमें संगठन के बीच से किसी ऐसे व्यक्ति को टिकट देने की बकालत की गई, जिसकी छवि साफ सुधरी हो, जनता के बीच में पकड़ हो और राजनीति के क्षेत्र में लंबे अनुभव के साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी स्वीकार्य हो। इस दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों को भी घर घर जाकर उजागर करने पर विचार विमर्श हुआ। ताकि भावी प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाकर कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो सके। इस बारे संगठन कांग्रेस मंडलाध्यक्ष से सलाह मशबरा भी करेगा तदानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संगठन की बैठक 25 फरवरी को फिर से आयोजित होगी। जिसमें प्रत्याशी का नाम तय कर ब्लॉक कांग्रेस की होने वाली बैठक में रखा जाएगा। इस दौरान लालचंद शर्मा, दामोदर दास, वीरेंद्र कपिल, धर्मपाल शर्मा महेंद्र चंदेल, भगत राम व्यास , हीरामण, मुन्नी लाल, भूमि राज सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ब्लॉक राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के अध्यक्ष दीप राम ठाकुर ने बताया कि चारकुफरी में कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक हुई। जिसमें करसोग विधानसभा क्षेत्र से इस बार संगठन के व्यक्ति को टिकट देने को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू करने के भी निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *