करसोग में घास काटने गई 35 वर्षीय महिला की ढांक से गिरी, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम

करसोग। जिला मंडी के अंतर्गत करसोग में एक महिला की ढांक से गिरने की वजह से दुखद मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताहिक उपमंडल के विकासखंड चुराग के तहत ग्राम पंचायत बेलरधार के सालाना नाला में एक महिला पशुओं के लिए घास काटने गई थी। इस दौरान महिला का ढांक से पांव पिसलने के कारण करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिरी गई । जिसकी सूचना महिला के साथ घास काटने गई एक लड़की ने ग्रामीणों को दी। जिस पर आसपास के क्षेत्रों से लोग घटना स्थल पर पहुंचे महिला को तुरंत प्रभाव से उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय करसोग लाया गया, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान सत्या देवी पत्नी भास्कर राम उम्र करीब 35 साल गांव धार परिणी बेलरधार के रूप में हुई है। महिला अपने पीछे 12 वर्ष व 6 वर्ष के मासूमों को छोड़ गई है। डीएसपी गीतांजली ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला ढांक से गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *