करसोग जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियों के भरें जाएंगे 20 पद, 9 फरवरी तक करें आवेदन

करसोग। करसोग में बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। यहां जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियों के कुल 20 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी निर्धारित की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार तय तारीख तक आवेदन कर सकता हैं इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों को विभाग स्वीकार नहीं करेगा। जल शक्ति विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक विभाग में पैरा पंप ऑपरेटर के कुल 7 पद भरे जाएंगे। इसी तरह से पैरा फिटर के 3 पद भरे जाने है। इसके अतिरिक्त मल्टीपर्पज वर्कर के सबसे अधिक 10 पद भरे जाएंगे। इसमें पैरा पंप ऑपरेटर/पैरा फिटर को प्रति माह 6000 और मल्टीपर्पज वर्कर को 4400 मानदेय दिया जाएगा। आवेदन कर्ता की आयु 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।

ये चाहिए शैक्षणिक योग्यता:

पैरा पंप ऑपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक तय की गई है। इसके साथ मान्यता प्राप्त आईटीआई से विभिन्न ट्रेड में सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। वहीं पैरा फिटर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक निर्धारित की गई हैं। इसके साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त आईटीआई से फिटर/प्लंबर ट्रेड का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त मल्टीपर्पज वर्कर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं निर्धारित की गई है।

आवेदन के साथ ये दस्तावेज होना जरूरी:

जल शक्ति विभाग में आवेदन करने के दौरान निर्धारित दस्तावेज होना अनिवार्य है। इसमें पैरा पंप ऑपरेटर/पैरा फिटर पद के लिए आवेदन पत्र के साथ मैट्रिक, आईटीआई, हिमाचली, बीपीएल व अनुभव सर्टिफिकेट लगाना होगा। इसी तरह से मल्टीपर्पज वर्कर पद के लिए आवेदन पत्र के साथ आठवीं, हिमाचली, अनुभव व आयु प्रमाण का सर्टिफिकेट लगाना अनिवार्य रखा गया है।

जल शक्ति विभाग करसोग डिविजन के अधिशाषी अभियंता कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि विभाग में पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर व मल्टीपर्पज वर्कर के कुल 20 पद भरे जाने हैं। जिसके लिए 9 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *