करसोग/तत्तापानी। करसोग में ही एक अन्य सड़क हादसे में देर रात एक टैंपो सड़क ने नीचे पलट गया। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई चोट लगने की कोई सूचना नहीं है। इस बारे में तत्तापानी पुलिस पोस्ट में रिपोर्ट लिखाई गई है। ये टैंपो देर रात करसोग की तरफ जा रहा था, लेकिन शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर ठोगी से एक मोड़ आगे टैंपो पलट कर निचली तरफ तत्तापानी सलापड़ सड़क जा गिरा। करसोग सड़क के बाई फ्रिकेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से पैरापिट और न ही क्रैश बैरियर लगाया गया है। जिस कारण ये हादसा पेश आया है।