कालाआम्ब, पांवटा साहिब के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Share

\"\"

नाहन। जिला सिरमौर के सब स्टेशन कालाआम्ब व 132 के0वी0 गिरी कालाआम्ब ट्रांसमिशन के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों में 9 व 11 जुलाई, 2021 को प्रातः 09 बजे से संाय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । इसके अतिरिक्त विद्युत सब-स्टेशन गोन्दपुर व 132 के0वी0 गिरी पंावटा लाइन में जरूरी रख रखाव व मुरम्मत के चलते 10 जुलाई, 2021 को प्रातः 09 बजे से संाय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *